खुम्ब अनुसंधान निदेशालय द्वारा दी जाने वाली सेवायें
खुम्बों का बीज तथा शुध संवर्धन उपलब्ध करवाना। खुम्ब उत्पादन पर उत्पादकों, किसानों, उद्यमियों, विषय वस्तु विशेश्य्ज्ञों, अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षणार्थियों तथा एकल व्यक्तियों को प्रशिक्षण देना। उद्यमियों को परामर्श सेवाएँ तथा किसानों को सलाह तथा सहायता देना। उद्यमियों व किसानों को मार्गदर्शन तथा सलाह देना। खुम्ब उत्पादन तकनीकियों का साहित्य सलाइडें, छाया चित्र तथा विडियों फिल्में उपलब्ध करवाना। खुम्ब का अचार बनाना व बिक्री के लिए उपलब्घ करवाना। कम्पोस्ट तथा केसिंग की गुणवत्ता जाँच करना। स्नातकोत्तर छात्रों के लिए परियोजनाएं तथा शोध कार्य करना। मशरूम में कीटों एवं बीमारियों की पहचान करना।