topbanner1.jpg homepage homepage ICARWEBsite DMRHOME DMRHOME ICARWEBsite DMRHOME DMRHOME EnglishWebsite HindiWebsite

 

Untitled
  • ????? ?????
  • ???? ?? ????? ???
  • ????? ??????
  • ??????
  • ?????????
  • ??????? ?????
  • ??????

मशरूम प्रशिक्षण

 

क्रम संख्या

 

प्रशिक्षण

 

प्रशिक्षण के बारे में

 

कब होगी

 

1

उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उन कार्मिकों के लिए है जो पहले से ही मशरूम फार्मों में कार्यरत है अथवा वे उद्यमी जो अपना मशरूम  फार्म लगाना चाहते हैं।

मार्च-अप्रैल के बीच में

2

विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षण कार्यक्रम

यह कार्याक्रम विस्तार विशेषज्ञों, बागवानी अधिकारियों, बैंक कार्मिकों और विकास विभागों व विश्वविधालयों में कार्यरत कार्मिकों के लिए है।

अगस्त और  सितम्बर के बीच में

3

किसानों व बेरोजगार युवकों के लिए परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम

कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य ग्रामीण किसानों व बेरोजगार युवकों के लिए है जो कम निवेश कर छोटे स्तर पर मशरूम उगाना चाहते हैं।

जून और सितम्बर के बीच
 

4

अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण  कार्यक्रम

यह कार्याक्रम दूसरे देशोंके प्रशिक्षणार्थियों के लिए है। विशेषकर अविकसित/विकसित पड़ोसी देशों के लिए है। कार्यक्रम का माध्यम अंग्रेजी होगा।

अक्टूबर-दिसम्बर
 

5

प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम

खुम्ब अनुसंधान निदेशालय परिसर से बाहर व परिसर के अन्दर प्रयोजित कार्यक्रम आवेदन प्राप्त होने पर आयोजित करता है। इसका उदेश्य समाज के कमजोर,  गरीब, छोटे व सीमांत किसानों/दूर-दराज की  महिलाओं के लिए जो कि नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अपने खर्च पर भाग नहीं ले सकती तथा कुछ विकास/वित्तीय संस्थाओं इत्यादि की जरूरतों को भी पूरा करता है।

किसी भी समय
 

6

व्यक्तिगत प्रशिक्षण

यह अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भुगतान आधार पर उन व्यक्तियों के लिए है जो कि अपनी इच्छा के कुछ विशेष क्षेत्रों जैसे स्पान उत्पादन, खाद बनाना, विशिष्ठ मशरूम, पश्च फसल तकनीक प्रबंधन इत्यादि में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं।

किसी भी समय
 

अखिल भारतीय समन्वयन अनुसंधान सुधार परियोजना केन्द्र (ए आई सी आर पी केन्द्र) व खुम्ब अनुसंधान निदेशालय अपने संबंधित राज्यों में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करते हैं जिसका विविरण निम्नलिखित है।

भा.कृ.अनु.प.  आधारित केन्द्र

1.भा.कृ.अनु.प. अनुसंधान परिसर के उत्तर पूर्वी पर्वतीय क्षेत्र के लिए, उमराओ सड़क, वारापानी, मेघालय-791013।
2.बागवानी  व कृषि वानिकी अनुसंधान कार्यक्रम (हार्प), प्लांडु, टाटा सड़क, पी.यु. राजूलाटु, वाया नामकुम, राँची - 834010, झारखंड ।

राज्य कृषि विश्वविधालय आधारित केन्द्र

3.पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना - 141004 (पंजाब)।
4.तमिलनाडु कृषि विश्वविधालय, कोम्युटूर - 641003 (तमिलनाडु)।
5.मध्य प्रदेष कृषि विश्वविधालय, राहुरी, पूणे-413712 (महाराष्ट्र)।
6.गोबिन्द बल्ब पंत कृषि व तकनीकी विश्वविधालय, पंतनगर-263145।
7.इंदिरा गांधी कृषि विश्वविधालय, कृषक नगर, रायपुर।
8.नारायण देव कृषि व तकनीकी विश्वविधालय, फेजाबाद-29 (उत्तर प्रदेश )।
9.केरल कृषि विश्वविधालय, वलयानी, त्रिचूर, केरल।
10.महाराणा प्रताप कृषि व तकनीकी विश्वविधालय, उदयपुर-313001 ।
11.चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविधालय, हिसार-125004, हरियाणा ।
12.उड़ीसा कृषि विश्वविधालय, भुवनेष्वर - 751003, उड़ीसा।
13.राजेन्द्र कृषि विश्वविधालय, पूसा, समस्तीपुर, बिहार।
14.केन्द्रीय कृषि विश्वविधालय, पासीघाट-791102, अरूणाचल प्रदेश।

सहकारिता केन्द्र

15.डा. यशवंत  सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविधालय, नौणी, सोलन।
16.हरियाणा एग्रो-इंडस्ट्रीयल कारपोरेशन  अनुसंधान एवं विकास केन्द्र, मुरथल, सोनीपत, हरियाणा।

 

© DMR All rights Reserved

 हिन्दी रूपान्तरण द्वाराः श्री दीप कुमार ठाकुर